शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के तकलेच क्षेत्र के अंतर्गत मुनिश सड़क मार्ग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम रामपुर डिपो की बस पलट गई। इस हादसे में चालक-परिचालक सहित 24 लोग घायल को गए हैं। घायलों को रामपुर के तकलेच अस्पताल में भर्ती करवाया है। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस ( एचपी 42-0998) मुनिश से रामपुर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बस सड़क मार्ग में अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों में छात्र-छात्राएं आर्यन, कशिश, आंचल, संजना, निधि, देवांश, ध्रुव व अरुण शामिल हैं जोकि तकलेच में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ रहे थे।
ये सभी मुनिश-बाहली गांव के रहने वाले हैं। इसके अलावा घायलों में रेखा देवी, तोषू देवी, रोशन लाल, सुन्नू देवी, चुडी देवी, नवरात्रु देवी, घुंघरी देवी, जाऊ देवी, दीगलू राम, सुमन ठाकुर, लोकेश्वर,योगेंद्र कुमार, मीना देवी व मैना राम के अलावा बस चालक अक्षय कुमार निवासी गांव व डाकघर सुनेहड़ नगरोटा बगवां, कांगड़ा व मनीश कुमार परिचालक निवासी गांव लोअर लम्बागांव तहसील जयसिंहपुर शामिल है।
जानकारी मिली है कि बस काफी लम्बे समय से खराब चल रही थी, जिसके कारण बस को धक्के से ही चलाया जा रहा था लेकिन रामपुर डिपो प्रबंधन का इस ओर कोई ध्यान नहीं था।
चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
एचआरटीसी बस को प्रात:काल जैसे ही चालक ने स्टार्ट किया तो बस स्टार्ट नहीं हुई, जिसके बाद बस में बैठीं सवारियों की मदद से धक्का लगाकर बस को स्टार्ट करने की कोशिश की।
जैसे ही बस ने चलना शुरू किया तो बस चालक को ब्रेक न लगने का अंदेशा हुआ। उसके बाद चालक ने करीब 100 मीटर की दूरी पर ही अपनी सूझबूझ से बस को पहाड़ी की ओर मोड़ दिया, जिसके कारण बस सड़क मार्ग पर पलट गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस बस में स्कूल के बच्चे व बुजुर्ग सफर कर रहे थे।
रामपुर डिपो की इस रूट पर एक ही बस, वह भी खटारा
स्थानीय निवासी मैना राम गांव उरमन ने बताया कि रामपुर डिपो की एक ही बस इस रूट पर चलती है जोकि रामपुर से वाया तकलेच होकर मुनिश पहुंचती है और प्रात: मुनिश से रामपुर की ओर रवाना होती है।
ये बस स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों से खचाखच भरी होती है। बस का एक ही रूट होने से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि फिर भी इस रूट पर खटारा बस लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि बसों की समय-समय पर मुरम्मत होनी चाहिए। वहीं एचआरटीसी रामपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक पूर्ण चंद ने बताया कि बस हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है।