web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

टिकरू में घर की दीवार ढहने से परिवार संकट में

दिन के समय हुआ हादसा

जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत टिकरू पंचायत के सालंग गाँव में मंगत राम पुत्र सरवन सिंह के घर की कच्ची दीवार का एक बड़ा हिस्सा वीरवार को भारी बारिश के कारण दोपहर 11 बजे के करीब गिर गया. इस दीवार के साथ ही रसोई घर भी है वहीँ भी नुकसान हुआ है. हालांकि घर का कुछ हिस्सा लेंटर वाला भी है लेकिन उससे भी हर तरफ से पानी रिस रहा है. अचानक दीवार गिरने की आवाज सुनते ही परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है.

खतरे से खाली नहीं है अब घर में रहना

दीवार गिरने के कारण बारिश का पानी घर में घुस गया जिससे घर में रखा सामान भी भीग गया. दीवार गिरने के साथ ही पूरे घर को ही खतरा पैदा हो गया है. मंगत राम ने बताया कि उनके परिवार में 11 सदस्य अब बेघर हो चुके हैं क्योंकि इस मकान में अब रहना खतरे से खाली नहीं है. 

 

प्रशासन ने तुरंत लिया जायजा

उधर ग्राम पंचायत टिकरू के उपप्रधान ने तुरंत हल्के के पटवारी को इस घटना की सूचना दी तथा मौके पर पटवारी और तहसीलदार ने हालात का जायजा लिया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया . प्रशासन की तरफ से बेघर परिवार के रहने की अस्थाई व्यवस्था भी कर दी गई है.