हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोविड के कुल 1471 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 7188 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित पांच लोगों की मौत दर्ज की गई है, जिसमें कांगड़ा जिला में 74 वर्षीय बुजुर्ग, शिमला में 53 वर्षीय महिला, सिरमौर में 85 वर्षीय बुजुर्ग, ऊना में 74 वर्षीय व्यक्ति और मंडी जिला में 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।
इसके अलावा सोमवार कोविड के नए मामलों में बिलासपुर में 96, चंबा में 67, हमीरपुर 127, कांगड़ा में 312, किन्नौर में 22, कुल्लू में 63, लाहुल-स्पीति में आठ, मंडी में 240, शिमला में 144, सिरमौर 148, सोलन 79, ऊना में 165 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस 9281 हैं।
इसके साथ अभी तक संक्रमण के दो लाख 58 हजार 268 मरीज ठीक भी हो गए हैं। वहीं, प्रदेश में कोविड से अब तक 3983 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कोविड संक्रमण अभी थमा नहीं ऐसे में अभी भी ढील बरतने की आवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कोविड नियमों को लेकर लापरवाही न बरतें और नियमों का पूरी तरह से पालन करें।
प्रदेश में कोविड के 9281 एक्टिव केस हंै, जिसमें बिलासपुर में 716, चंबा में 331, हमीरपुर में 890, कांगड़ा में 1709, किन्नौर में 202, कुल्लू में 346, लाहुल-स्पीति में 18, मंडी में 1191, शिमला में 1137, सिरमौर में 865, सोलन में 980 और ऊना में 896 एक्टिव केस हैं।