सोमवार को प्रेस गैलरी कमेटी की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में स्पीकर ने कहा कि 14वीं विधानसभा का पांचवां सत्र 14 फरवरी को सुबह 11 बजे राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का जल्द अपना यूट्यूब चैनल शुरू होगा। इसमें सदन की कार्यवाही का लाइव प्रसारण किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि कार्यवाही लाइव हो, इस पर विचार किया जा रहा है। यहां पर साउंड सिस्टम को भी दुरुस्त किया गया है।
22 सालों के बाद सदन के अंदर करीब 94 लाख रुपये से पुराने ऑडियो काॅन्फ्रेंसिंग सिस्टम को बदला गया है। अब विधायकों को सुनने और बोलने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण ही होगा। पठानिया ने कहा कि कुल 793 प्रश्न विधानसभा को मिले हैं। इनमें तारांकित 582 और अतारांकित 209 प्रश्न हैं।
जो सूचनाएं प्रश्नों के माध्यम से प्राप्त हुई हैं, वे मुख्य रूप से सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वीकृत सड़कों की डीपीआर, प्रदेश में महाविद्यालयों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों आदि के उन्नयन और विभिन्न विभागों में खाली पदों से संबंधित हैं।
सदस्यों ने प्रश्नों के माध्यम से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधी मुख्य मुद्दों को भी उजागर किया है। 578 प्रश्न तारांकित यानी ऑनलाइन 489 और ऑफलाइन 89 हैं।
207 प्रश्न अतारांकित हैं, जिनमें ये 164 ऑनलाइन व 43 ऑफलाइन हैं, जिन्हें नियमानुसार सरकार को आगामी कार्रवाई के लिए भेजा गया है।
नियम 101 के तहत 7 और नियम 130 के तहत 8 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। इन्हें सरकार को प्रेषित किया गया है। 14 फरवरी तक सदस्य सूचनाएं सचिवालय को भेज सकते हैं।
29 तक चलेगा सत्र
पठानिया ने कहा कि सत्र 29 फरवरी तक चलेगा। इसमें कुल 13 बैठकें होंगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर 15 और 16 फरवरी को चर्चा होगी। 17 फरवरी को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए बजट अनुमान प्रस्तुत करेंगे।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री और पूर्व विधायक दीनानाथ शास्त्री के निधन पर शोकोद्गार भी होंगे। 17 को सीएम जो बजट पेश करेंगे, उस पर चार दिन तक चर्चा होगी। 29 को बजट पारित होगा।
बजट सत्र शुरू होने से पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक
पठानिया ने कहा कि उनका सत्ता पक्ष और विपक्ष के माननीय सदस्यों से अनुरोध रहेगा कि वे जनहित से जुड़े मुद्दों को ही सदन में उठाएं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की परंपराओं और गरिमा का सम्मान करते हुए नियमों की परिधि में रहकर जनहित से संबंधित विषयों पर सदन में सार्थक चर्चा करें।
सत्र के संचालन में अपना रचनात्मक सहयोग दें। सत्र अविलंब चलता रहे, इसके लिए उन्होंने बजट सत्र शुरू होने से पहले एक बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 14 फरवरी को, मुख्यमंत्री के बजट भाषण के प्रारूप पर होगी चर्चा
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 14 फरवरी को शाम चार बजे होगी। यह बैठक राज्य सचिवालय शिमला के शिखर हॉल में होगी। इसमें मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बजट भाषण के प्रारूप पर चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट अनुमानों को 17 फरवरी को पेश करने जा रहे हैं। बैठक में बजट सत्र के दौरान पेश किए जा रहे विधेयकों के ड्राफ्ट पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा कई अन्य फैसले भी लिए जाएंगे।
विधानसभा सचिवालय में ऑनलाइन आवेदन से मिलेंगे ई-प्रवेश पत्र
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कल से शुरू होने वाले बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में ई-प्रवेश पत्र ऑनलाइन आवेदन पर ही मिलेंगे। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सुरक्षा प्रबंधों से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की।
ई-विधान प्रणाली के तहत विधानसभा सचिवालय इन पास को ऑनलाइन तरीके से मुद्रित करेगी। यह आवेदन सभी ई-प्रवेश पत्र की जांच के लिए पुलिस की ओर कंप्यूट्रीकृत जांच केंद्र मुख्य द्वारों पर स्थापित किए जाएंगे, जिससे कम से कम असुविधा हो तथा जांच भी पूर्ण हो।
पठानिया ने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी क्यूआर कोड के माध्यम से फोटो युक्त ई-प्रवेश पत्र को लैपटॉप के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा। इन केंद्रों पर हर व्यक्ति का डाटाबेस बनेगा, जिसे पुलिस नियंत्रण कक्ष से मॉनिटर करेगी। उन्होंने कहा कि ई-प्रवेश पत्र ई-विधान के तहत बनाए जाएंगे। निर्णय लिया गया कि विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिकारी दीर्घा पास, स्थापना पास तथा प्रेस संवाददाताओं को जारी पास प्रमुखता से प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रेस संवाददाताओं की सुविधा एवं सार्वजनिक सुरक्षा को देखते हुए बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उनका प्रवेश यथावत गेट नंबर 3,4,5 और 6 से ही रखा जाएगा।
विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अपने पहचानपत्र प्रमुखता से प्रदर्शित करने होंगे। इसके अतिरिक्त यह भी निर्णय लिया गया कि कोई भी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी व अन्य पास धारक अपना शासकीय पास किसी अन्य को स्थानांतरित नहीं करेगा। अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक सतर्कता संतोष पटियाल, पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण रेंज पुपुल दत्ता, विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा, जिलाधीश शिमला अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक जिला शिमला संजीव गांधी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव कुमार, पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. गोपाल बेरी, नगर निगम शिमला के आयुक्त भूपेंद्र अत्री, कमांडेंट होमगार्ड तृतीय वाहिनी नवनीता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सुरक्षा भूपेंद्र नेगी, विधानसभा के संयुक्त सचिव बेगराम कश्यप और विधान सभा के संयुक्त निदेशक हरदयाल भारद्वाज मौजूद रहे।
विधानसभा परिसर में तैनात रहेंगे 500 से अधिक जवान
बैठक के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से एसपी संजीव गांधी ने कहा कि 500 से अधिक जवान विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा में मौजूद रहेंगे। मोबाइल फोन विधानसभा के अंदर ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।