प्रदेश में आए कोरोना के 129 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में कोविड संक्रमण का दौर जारी है। बुधवार को कोविड के 129 नए मामले आए है। वहीं, तीन लोगों की मौत हुई है। ये मौतें शिमला, कांगड़ा और हमीरपुर जिला में हुई हैं।

कोविड मामलों में बिलासपुर में 11, हमीरपुर में 23, कांगड़ा में 44, कुल्लू में दो, लाहुल -स्पीति में एक, मंडी में 19, शिमला में आठ, सिरमौर में एक, सोलन में दो व ऊना में 18 मामले सामने आए हैं। राज्य में एक्टिव केस 1860 हो गए हैं। इसके साथ अभी तक संक्रमण के दो लाख 18 हजार 931 मरीज ठीक भी हो गए हैं। वहीं, प्रदेश में कोविड से अब तक 3749 मरीजों की मौत हुई है।

बिलासपुर में 61, चंबा में 21, हमीरपुर में 346, कांगड़ा में 795, किन्नौर में चार, कुल्लू में 36, लाहुल-स्पीति में एक, मंडी में 149, शिमला में 117, सिरमौर में दो, सोलन में 30 और ऊना में 198 एक्टिव केस चल रहे हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।