जोगिन्दरनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा ठग

जोगिन्दरनगर : त्यौहारी सीजन में दूसरे राज्यों से ठगी करने बहुत से ठग हिमाचल में प्रवेश करते हैं और जनता को अपना शिकार बनाकर आगे बढ़ते हैं। ऐसा ही वाकया जोगिन्दरनगर में बस स्टैंड के पास स्थित सुनार की दुकान में कुछ दिन पहले घटित हुआ था। एक दिव्यांग ठग सुनार की दुकान में सोने की अंगूठी लेने के बहाने से आया और दुकानदार को बातों में उलझाकर सोने की अगूंठी चुपचाप नकली के साथ बदलकर रफू चक्कर हो गया था।

 

 

 

 

इसके बाद इस ठग की सीसीटीवी की फुटेज और फोटो सोशल मीडिया में वायरल की गई। वहीँ ठग ने जोगिन्दरनगर में एक बार फिर से ठगने के इरादे से दस्तक दी. ठग उसी तरीके से शहर की अन्य सुनार की दुकान में गया लेकिन दूकान के मालिक को उसकी हाथ की सफाई का पता चल गया। इसके बाद ठग को पुलिस के हवाले किया गया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।