विदेश से हिमाचल आने पर 14 दिन का क्वारंटीन जरूरी

शिमला : कोरोना वायरस के नए और अब तक के सबसे तेज फैलने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए हिमाचल में इससे बचने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि ओमिक्रॉन के संक्रमण वाले देशों से आने वाले हर व्यक्ति को 14 दिन का क्वारंटीन पीरियड पूरा करना पड़ेगा। सात दिन का क्वारंटीन स्वास्थ्य विभाग करवाएगा और सात दिन के लिए सेल्फ क्वारंटीन होगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक हेमराज बैरवा ने बताया कि इस बारे में विभाग की ओर से जिलों को आदेश जारी कर दिए गए है। इसके अलावा स्वास्थय विभाग की ओर से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ लगातार संपर्क किया जा रहा है। प्रदेश में अभी तक ओमिक्रॉन संक्रमित देशों कोई भी व्यक्ति नहीं आया है और न ही देश के उन राज्यों से आया है, जहां पर ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले पाए गए हैं।

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉ के खतरे को देखते हुए हिमाचल सरकार ने ऐलान किया है कि विदेश से आने वाले हर यात्री का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसको लेकर तय प्रोटोकॉल है, उसकी पालना की जा रही है। कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज को लेकर सीएम ने कहा कि 53 लाख 77 हजार लोगों को दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।