ट्रैकिंग पर निकले 5 दिनों से गायब युवकों को ढूंढेगा चौपर

धौलाधार की पहाडिय़ों में ट्रैकिंग स्थल ठठारना को निकले कोतवाली बाजार के दो युवाओंं का पांच दिन बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। शनिवार को इनकी तलाश को हेलिकॉप्टर से सर्च आपरेशन शुरू किया जाना था, लेकिन चौपर में आई तकनीकी खराबी के कारण यह धर्मशाला नहीं पहुंच पाया।

अब रविवार को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के चौपर से धौलाधार की पहाडिय़ों में दोनों ट्रैकर की तलाश को सर्च आपरेशन चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि 29 नवंबर को धर्मशाला के गुरुद्वारा रोड कोतवाली निवासी दो व्यक्ति ठठारना की तरफ ट्रैकिंग को निकले थे। अगले दिन व्यक्तियों के साथ परिजनों का संपर्क न होने पर पुलिस थाना धर्मशाला में इसकी सूचना दी गई थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने सर्च आपरेशन शुरू किया था।

जांच के दौराना खनियारा के खड़ोता में उनका बुलट मिला, जिससे लगा कि वह ठठारना के लिए गए हैं। दोनों के ही मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं। वहीं शनिवार को मनाली से हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की गई थी, लेकिन टेक ऑफ के बाद ही इसमें आई तकनीकी खराबी के कारण वह वहीं लैंड कर गया।

इस पर अब जिला प्रशासन ने मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस को हेलिकॉप्टर मुहैया करवाने की बात कही है। उधर, उपायुक्त कांगड़ा ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस को चौपर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया है। रविवार को हेलिकॉप्टर के माध्यम से सर्च आपरेशन शुरू किया जाएगा।

दोनों युवकों की मोबाइल फोन की कॉल डिटेल की जांच में पता चला कि उन्होंने सोमवार को जिला मंडी के अपने एक दोस्त को फोन करके ठठारना से चंबा को जाने का रास्ता पूछा था। उसके बाद से पुलिस की टीमें शुक्रवार तक ठठारना में आसपास क्षेत्र में जांच कर रही थीं। वहीं कुछ पता नहीं चलने के बाद अब चंबा ट्रैक की जांच की जा रही है।