अटल टनल में सैलानियों की नो एंट्री

देशभर में प्रसिद्ध अटल टनल रोहतांग बर्फबारी के कारण पर्यटकों की पहुंच से दूर हो गई है। मौसम खराब होने के कारण फिलहाल अटल टनल तक जाने की पर्यटकों को अनुमति नहीं दी जा रही। हालांकि, लाहुल घाटी की ओर जाने वाले स्थानीय लोगों को जाने दिया जा रहा है।

उधर लाहुल प्रशासन ने भी अटल टनल के नार्थ पोर्टल से लाहुल की ओर सिर्फ स्थानीय लोगों को ही आने की अनुमति दी है। मनाली प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सोलंगनाला से आगे पर्यटकों को जाने की अनुमति नहीं दी। दूसरी ओर हामटा पास भी पर्यटक नहीं जा सके। पर्यटन नगरी मनाली की चोटियों पर हिमपात का क्रम जारी है। धुंधी, रोहतांग, मढ़ी में ठीकठाक बर्फबारी हुई है, जबकि अटल टनल के साउथ पोर्टल पर भी बर्फ के फाहे गिरे।

ऐसे में पर्यटकों को अटल टनल की ओर नहीं जाने दिया गया। मनाली पुलिस ने इसके लिए सोलंगनाला व कोठी में बैरियर लगाया है। बैरियर से आगे पर्यटक वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही। बर्फबारी में पर्यटकों के फंसने की आशंका को देखते हुए सोलंगनाला और कोठी से आगे पर्यटकों को नही जाने दिया गया।

मनाली प्रशासन ने गुलाबा में लगा बैरियर अब कोठी में स्थांतरित कर दिया है। उधर, टैक्सी ऑपरेटर यूनियन मनाली के महासचिव संदीप की अगवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर व एसडीएम मनाली डा. सुरेंद्र ठाकुर से मिल फोर-वाई-फोर वाहनों को स्नो प्वाइंट तक ले जाने की अनुमति मांगी है। एसडीएम ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।