जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार

बरसात के मौसम के साथ ही जंगल में मशरूम भी उगते हैं जिन्हें खाते समय सावधानी बरतें क्योंकि उनमें विष भी हो सकता है. अगर आप भी जंगली मशरूम खाने के शौक़ीन हैं तो जरा जाँच परख कर तथा संभल कर खाएं नहीं तो जरा सी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है.

ऐसा ही एक वाकया सुंदरनगर के खरठी  गाँव में हुआ है. जंगली मशरूम खाने के कारण फ़ूड प्वाईजनिंग से एक ही परिवार के 10 लोग शिकार हो गए। जंगली मशरूम खाने से 4 बच्चे, 3 महिलाएं, 3 पुरुष बीमार हो गए। बताया जाता है कि देर रात करीब 3 बजे सभी लोगों को 108 एंबुलैंस की सहायता से सीएचसी रोहांडा ले जाया गया।

इलाज के दौरान पीड़ितों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सिविल अस्पताल सुंदरनगर रैफर कर दिया। उनमें से 2 गंभीर पीड़ितों को मंडी अस्पताल रैफर किया गया।

ये भी पढ़ें:
सावधानी से खाएं जंगली मशरूम (छाछें)
जानलेवा हो सकती है जंगली मशरूम, ऐसे पहचाने