जोगिन्दरनगर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय के एनसीसी के कैडेट्स का 10 दिवसीय कैंप ट्रांजिट कैंप पण्डोह में सम्पन्न हुआ। कुल मिला कर 15 पदक के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाला सर्वश्रेष्ठ रहा। प्रधानाचार्य श्री गोपाल सिंह व एनसीसी के द्वितीय अधिकारी श्री पवन कुमार ने इन छात्रों को बधाई दी है।

छात्रों का रहा सराहनीय प्रदर्शन
इस कैंप में विद्यालय के छात्रों ने बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन किया।
- ड्रिल में स्वर्ण पदक फायरिंग में स्वर्ण पदक
- तथा क्षेत्र फॉर्मेशन में दो स्वर्ण पदक
- तथा 10 रजत पदक साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया।
सर्वश्रेष्ठ रहा स्कूल का प्रदर्शन
कुल मिला कर 15 पदक के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाला सर्वश्रेष्ठ रहा। 2 एचपी बटालियन मंडी के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल वेदव्यास खनोड़िया, सूबेदार मेजर श्यामलाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोपाल सिंह द्वितीय अधिकारी पवन कुमार ने इन छात्रों को बधाई देकर उत्साह बढ़ाया।
इन्होंनें लिए मैडल
- गोल्ड मेडल ड्रिल युवराज ठाकुर
गोल्ड मेडल फायरिंग पीयूष, - गोल्ड सेक्शन फॉर्मेशन विवेक तथा अभिनय ठाकुर,
- रजत प्रश्नोत्तरी विवेक,
- रजत सेक्शन फॉर्मेशन युवराज, संगम, गौरव, कुशल धीमान, संगम, हिमांशु, युवराज।
एनसीसी के द्वितीय अधिकारी ने दी जानकारी
समस्त जानकारी विद्यालय में कार्यरत शास्त्री एवम एनसीसी के द्वितीय अधिकारी श्री पवन कुमार ने http://jogindernagar.com/ को दी।































