हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले शिमला में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। यह बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 24 नवंबर को सुबह सचिवालय में बुलाई है।
बैठक के लिए जारी हुए नोटिस के अनुसार धर्मशाला के तपोवन में होने जा रहे विंटर सेशन में प्रस्तुत किए जाने वाले विधेयकों के ड्राफ्ट पर चर्चा होगी। सरकार ने विधानसभा सत्र से पहले नगर निगम संशोधन ऑर्डिनेंस लाया है।
इसे भी बिल के जरिए विधानसभा में रखा जाएगा। इस संशोधन से नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का आरक्षण रोस्टर अढ़ाई साल से बढ़ाकर पांच साल कर दिया गया है।
इसी के साथ सभी विभागों को कैबिनेट के लिए एजेंडा भेजने को कह दिया गया है। कैबिनेट में विभिन्न विभागों में भर्तियों को मंजूरी मिल सकती है।
इस दौरान विधानसभा सत्र में उठाने जाने वाले मुद्दों को लेकर भी चर्चा होगी। कैबिनेट मीटिंग के दूसरे दिन पूरी सरकार शिमला से धर्मशाला जाएगी, क्योंकि 26 नवंबर से विधानसभा का विंटर सेशन शुरू होने जा रहा है।
कैबिनेट मीटिंग से पहले मुख्यमंत्री सुक्खू 16 नवंबर को दिल्ली जा सकते हैं। 17 नवंबर को गाजियाबाद में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इसमें इंटर स्टेट मसले हिमाचल की ओर से रखे जाएंगे।
विधानसभा सत्र के लिए आए 300 सवाल
विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार 26 नवंबर से चार दिसंबर तक है। इसके लिए विधायकों ने सवाल देना शुरू कर दिए हैं। अभी तक विधानसभा को करीब 400 सवाल मिल चुके हैं। इसके अलावा 14 मामलों पर अलग-अलग नियमों के तहत नोटिस दिए गए हैं। यह पहली बार है कि विधानसभा की शीतकालीन सत्र में इतना लंबा शेड्यूल रखा गया है।































