कुल्लू/दशहरा l देवी-देवताओं का महाकुंभ देश-विदेश के शोधकर्ताओं के लिए भी खास रहता है। ऐसे में अगले कुछ दिन में शोधार्थियों का कुल्लू-मनाली की वादियों में पहुंचना शुरू होगा।
कुल्लू के देवी-देवताओं के संबंध में जानकारियां हासिल कर देश-विदेश के शोधकर्ता देवताओं के इतिहास को जानेंगे। सात दिनों तक भगवान रघुनाथ से लेकर तमाम देवी-देवताओं पर उनके इतिहास पर शोध करेंगे।
शोधकर्ता दशहरा उत्सव के दौरान वीडियोग्राफी का कार्य भी करेंगे। साथ ही लोगों से बातचीत करके देव संस्कृति के इतिहास के बारे में जानकारियां एकत्रित करेंगे। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल तक शोधकर्ता कुल्लू नहीं पहुंचा पाए थे।
ऐसे में इस बार इनकी संख्या अधिक हो सकती है। देवी-देवता के महासंगम कुल्लू के दशहरा में शोधकर्ता कुल्लू में पहुंच कर सभी देवताओं के राज को जानने के लिए सप्ताह भर डेरा डालते हैं। वहीं दशहरा के नजदीक आते ही पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है।
भगवान रघुनाथ के छड़ीबदार महेश्वर सिंह ने कहा कि कुल्लू दशहरा देवी-देवताओं का महासंगम है। कुल्लू दशहरा पर शोध के लिए देश-विदेश के शोधकर्ता आते हैं।
शोधकर्ता यहां पहुंच कर देवताओं के पहलुओं पर जानकारियां एकत्रित करते हैं। बता दें कि कुल्लू का दशहरा दुनिया भर में प्रसिद्घ है इसको आयोजन 372 साल से हो रहा है।
यह भी पढ़ें:-
एम्स बिलासपुर में हिमकेयर कार्ड से मिलेगा निशुल्क उपचार