हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम तथा हिंदुस्तान लिवर प्राइवेट लिमिटेड के सयुक्त तत्वाधान में आज राजधानी शिमला के चौडा मैदान स्थित राज्य संग्रालय में एक फास्ट फूड क्योस्क खोला गया. इस फास्ट फूड कांउटर के खुल जाने से राज्य संग्रालय में प्रतिदिन आने वाले सेंकडों पर्यटकों को इसके परिसर में ही फास्ट फूड तथा हल्के स्नैक्स एव सोफ्ट ड्रिंक्स की सुविधा मिलेगी. इस क्योस्क का उदघाटन , कला व संस्कृति विभाग के निदेशक राकेश कंवर तथा हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के निदेशक मंडल के सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविधालय के एम. टी. ए विभाग के अध्यक्ष प्रो0 एस.पी. बंसल ने किया.

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक योगेश बहल तथा सहायक महाप्रबंधक विजय शर्मा भी उपस्थित थे भारत , कला व संस्कृति विभाग के निदेशक राकेश कंवर ने बताया कि संग्रालय में आने वाले पर्यटक काफी समय से संग्रालय के परिसर में ही फास्ट फूड की सुविधा की मांग कर रहे थे जिसके चलते विभाग ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम तथा हिंदुस्तान लिवर प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में इस कांउटर को खोला गया है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।