बादल फटने से 2 पुल व 6 घराट बहे

भरमौर: उपमंडल की दूरदराज पंचायत कुगती में रविवार को बादल फटने से 2 पुल तथा 6 घराट बह गए. इससे ऊपरी तथा निचली कुगती को जोडऩे वाला पुल भी इसकी चपेट में आ गया. लोग नाले का पानी कम होने के बाद पाइपें डालकर आर-पार जा रहे हैं. पानी की चपेट में आए 6 घराटों में लोगों का क्विंटलों के हिसाब से पीसने के लिए रखा राशन भी बह गया है.

default-(1)

निचली व ऊपरी कुगती का संपर्क पुलों के ढह जाने से कट गया था जिसे गांववासियों ने पाइपें डालकर फिलहाल चालू कर दिया है. पानी में पेयजल की लाइन के बह जाने से लोगों को 3 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है. कुगती के कार्तिकेय स्वामी मंदिर में गए कई लोगों को गांववासियों ने रस्सी के सहारे निकाला. घटना की जानकारी मिलते ही कुगती पंचायत प्रधान रीना कुमारी राजस्व अधिकारियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचीं. राजस्व अधिकारियों के अनुसार कुल 60 लाख के नुक्सान का आकलन किया गया है.

स्रोत : पंजाब केसरी