आरसीएच फिल्म्स बैनर्स तले बने और ललित सिंह द्वारा गाये गये गाने ‘जालिमा’ का म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है। ललित सिंह का यह खूबसूरत गाना ‘जालिमा’ गाना द पहाड़ी प्रोज़ेक्ट (THE PAHARI PROJECT) का तीसरा ट्रैक है जो हिंदी, पहाड़ी, और उर्दू लिरिक्स से कंपोज़ किया गया है। इससे पहले निकाले गए ढाटू और तांत्रा गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था.
‘जालिमा’ गाना एक लव सॉन्ग हैं जिसमे हिंदी, उर्दू और पहाड़ी बोलों का मिश्रण है। म्यूजिकल कंपोजिशन में यह पॉप और तबला बीट्स का फ्यूजन है। यह वीडियो एक ट्राइएंगुलर लव स्टोरी है इस वीडियो में तीन मुख्य किरदार सुजाता, प्रियंका और धनुष है. इस गाने के वीडिओ को से दीपक रोच ने लिखा है और उन्होंने ने ही इसका संपादन और निर्देशन(Direct) भी किया है
यह रहा जालिमा गाने का म्यूजिक वीडियो:
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।