शिमला: हिमाचल में घूमने-फिरने के शौकीन सैलानियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने एक स्पेशल ऑफर की सुविधा शुरू की है. जानकारी के मुताबिक रोजाना पर्यटन निगम की 4 बसें सैलानियों को शिमला के आस-पास के टूरिस्ट प्वाइंटों की सैर करवा रही हैं.
बताया जा रहा है कि 35 सीटर डीलक्स बसों में सुविधाजनक तरीके से सैलानी घूमने-फिरने का लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटन निगम की बसें शिमला-चायल और शिमला-नालदेहरा रूट पर चलाई जा रही हैं. शिमला-चायल रूट में टूरिस्ट प्वाइंट साधुपुल, जुन्गा, कुफरी, फागू कवर किए जा रहे हैं.
पर्यटन निगम की बसों में शिमला चायल रूट का किराया 300 रुपए प्रति सीट और नालदेहरा रूट का किराया 270 रुपए प्रति सीट निर्धारित किया गया है. रोजाना बसें आइस-स्केटिंग रिंक लक्कड़ बाजार से ग्यारह बजे रवाना होती हैं और शाम 6 से 7 बजे विक्ट्री टनल पर वापस पहुंचती हैं.
खास बात तो यह है कि सैलानी इन बसों में ऑनलाइन भी सीटें बुक करवा सकते हैं. एच.पी.टी.डी.सी. की साइट पर सीटें बुक की जा सकती हैं. इसके अलावा पर्यटक स्कैंडल प्वाइंट, ओल्ड बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और विक्ट्री टनल स्थित टूरिज्म बुकिंग सेंटरों पर भी सीटें बुक करवाई जा सकती हैं.
स्रोत : पंजाब केसरी