हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की आज यहां आयोजित बैठक में राज्य सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे शैक्षणिक संस्थानों के लिए संशोधित अवकाश सारणी को स्वीकृति प्रदान की गई जिसे आगामी शैक्षणिक सत्र से लागू किया जाएगा.गर्मियों के मौसम में बंद होने वाले स्कूलों में (लाहोल सि्पति जिला को छोड़कर) 25 जून से 30 जुलाई तक कुल 36 दिन का ग्री७मकालीन अवकाश रहेगा. इसके अलावा, 6 दिन का त्योहार अवकाश भी रहेगा जो दीपावली से दो दिन पूर्व आरंभ होगा और प्रत्येक शैक्षणिक सत्र के दौरान 10 दिन का शरदकालीन अवकाश 7 से 16 जनवरी तक रहेगा.
कुल्लू जिला में त्योहार के उपलक्षय में 6 दिवसीय अवकाश दशहरा उत्सव से एक दिन पहले आरंभ होगा. लाहोल सि्पति जिला में ग्री७मकालीन आवकाश 17 जुलाई से 27 अगस्त तक रहेगा जबकि त्योहार के उपलक्षय में 6 दिवसीय अवकाश कुल्लू जिला की अवकाश सारिणी के अनुरुप दिया जाएगा जो 10 दिवसीय अवकाश के साथ सम्पन्न होगा. सदिrयों में बंद होने वाले स्कूलों में 10 दिवसीय मानसून अवकाश 21 से 30 जुलाई तक दिया जाएगा जबकि 6 दिन का त्योहार का अवकाश दीपावली से दो दिन पूर्व आरंभ होगा. इन स्कूलों में शरदकालीन अवकाश पहली जनवरी से
5 फरवरी तक रहेगा. जनजातीय क्षेत्रों किन्नौर, पांगी और भरमौर में सर्दियों के मौसम में बंद रहने वाले स्कूलों की अवकाश सारणी लागू होगी. राजकीय महाविद्यालयों में 65 दिनों की अवकाश
सारिणी भी घोषित की गई है. राजकीय महाविद्यालयों में 2से 31 मई तक 30 दिन का अवकाश रहेगा और त्योहार के उपलक्षय में 6 दिन का अवकाश दीपावली से चार दिन पूर्व आरंभ होगा
और 29 दिन का अवकाश 1 से 29 जनवरी तक रहेगा.