हिमाचल में 26 मई तक बारिश का यलो अलर्ट ज़ारी

मई के महीने में मौसम विभाग ने हिमाचल के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार से 26 मई तक यह अलर्ट रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के नए स्पैल के कारण ऐसा हो रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 28 मई तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 23 व 24 मई को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट है।

23 से 28 मई तक मौसम खराब रहेगा, लेकिन यलो अलर्ट 26 तक का ही है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है।

बिजली की गर्जना के साथ बारिश का पूर्वानूमान दिया गया है। हालांकि गुरुवार को शिमला और आसपास के क्षेत्रों में पूरा दिन मौसम साफ रहा। हालांकि पूरा दिन मौसम काफी गर्म भी रहा।

बारिश और ओलावृष्टि के यलो और ओरेंज अर्लट से बागबानों और किसानों की परेशानियां बढऩे वाली हैं। पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से बागवानों और किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है।