आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के अहम मुकाबले में शनिवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर होगी। मैच सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा।
फिलहाल ये दोनों टीमें प्वाइंट टेबल पर तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। ऐसे में दोनों इस मैच को जीतकर प्वाइंट टेबल पर अपनी स्थिति और बेहतर करना चाहेंगी। इस विश्व कप का धर्मशाला में न्यूजीलैंड का यह दूसरा मैच है।
वहीं, आस्ट्रेलिया यहां विश्व कप का अपना पहला मैच खेलेगा। न्यूजीलैंड की टीम को यहां पिछले मुकाबले में 22 अक्टूबर को भारत के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। शनिवार को अवकाश होने के चलते इस मैच में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ रहने वाली है।
गौरतलब है कि इसी मैदान पर 2016 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों में रोमाचंक मुकाबला देखने को मिला था, जिसे न्यूजीलैंड ने अंतिम समय में आठ रनों से जीता था।
मौजूदा वर्ल्ड कप में कीवी टीम ने भारत को छोडक़र अपने सभी चार मैच बेहतरीन तरीके से जीते हैं, जिसमें बड़ी टीमों को भी शिकस्त दी है।
वहीं टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच हारने के बाद अब कंगारू भी लय में लौट आए हैं और लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने शानदार कमबैक कर प्वांइट टेबल पर चौथे स्थान पर जगह बना ली है।
ऐसे में शनिवार को धर्मशाला में एक बार फिर से रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। धर्मशाला में यह मौजूदा वर्ल्ड कप का पांचवां और आखिरी मुकाबला होगा।