जोगिन्दरनगर महाविद्यालय में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

जोगिन्दरनगर : राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दरनगर में विश्व एड्स दिवस रेड रिबन क्लब, एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स और रेंजर्स इकाई द्वारा मनाया गया।


जोगिन्दरनगर महाविद्यालय में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल अस्पताल जोगिन्दरनगर से आईं डॉ. प्रियंका द्वारा एड्स जागरूकता पर व्याख्यान दिया गया। इसके साथ ही श्री कमल किशोर ने नशा उन्मूलन पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

आईसीटीसी काउंसलर कृष्णा वर्मा द्वारा सभी को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता हेतु शपथ भी दिलाई गई।

इस दिवस को चिह्नित करने के लिए भाषण प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

  • भाषण प्रतियोगिता में रितिका ने प्रथम स्थान,
  • आंचल ने द्वितीय स्थान और
  • अक्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  • पोस्टर मेकिंग में अनन्या ठाकुर ने प्रथम,
  • मुस्कान ने द्वितीय और
  • नैन्सी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  • फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में तमन्ना ठाकुर प्रथम,
  • सारिका द्वितीय और दिलप्रीत तृतीय रहीं।
  • रंगोली प्रतियोगिता में आरती और
  • सुहानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,
  • पलक और श्रुति ने द्वितीय तथा
  • शगुन और इशिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आज की अतिथि–विशेष प्राचार्य प्रो. निशा वैद्य ने सभी को संबोधित किया और एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में प्रो. स्मृति ठाकुर, प्रो. अनीता, प्रो. श्रवण सिंह, प्रो. मंजूबाला, प्रो. कौमुदी, प्रो. अतुल, प्रो. दीपक, प्रो. ममता, प्रो. बिमला तथा सुश्री मीना उपस्थित रहीं।