पद्धर उपमंडल के चौहारघाटी में 5 वर्ष बाद ग्राम पंचायत बरोट के देवगढ़ में दो महाशक्तियों का मिलन हुआ।

आपको बता दें की देव हुरंग नारायण राजा कहलाते हैं और देवता पशाकोट वजीर कहलाते हैं तथा हर 5 वर्ष में देव हुरंग नारायण छोटे भाई देव पशाकोट के यहाँ एक दिन के लिए मेहमान बनकर आते हैं।
यह मिलन हर पांच साल में होता है और भक्त इस अलौकिक दृश्य को देखने और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भारी संख्या में आते हैं।
तथा उनका रिश्ता बड़े भाई (हुरंग नारायण) और छोटे भाई (पशाकोट) का है। इस दौरान ग्राम पंचायत बरोट के देवगढ़ में आज दोनों देवताओं का मिलन देखने को मिला। जिससे सारा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।































