जोगिन्दर नगर : जोगिन्दर नगर शहर में श्री राम कला मंच द्वारा 16 अक्टूबर से भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है । श्री राम कला मंच के प्रेस सचिव संदीप कुमार ने बताया कि लदरूहीं मंदिर के महंत श्री गोविन्द कुमार वेशणव् द्वारा मंगलवार शायं 8 बजे रामलीला का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस बर्ष श्री राम कला मंच के 14 बर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में मंच द्वारा 21 अक्टूबर रविवार के दिन शहर के सामुदायिक भवन में भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।

TRENDING
जोगिंदर नगर के महत्वपूर्ण फोन नंबर
जोगिंदर नगर के कुछ महत्वपूर्ण फोन नं यहाँ पर दिए जा रहे हैं. अगर आपको लगता है कि कोई ऐसा महत्वपूर्ण नं जिसे इस...