आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। नव वर्ष के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ खूब सज गए हैं। माता ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में नए साल के पहले दिन श्रद्धलुओं को मूलभूत सुविधा प्रदान करने के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं।
नए साल पर जहां प्राचीन परंपरा के अनुसार सुबह मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोले जा रहे हैं, वहीं रात जब तक श्रद्धालु मंदिर में माता के दर्शनों के लिए उपस्थित रहेंगे।
मंदिर के कपाट खुले रहेंगे। वहीं मंदिर प्रशासन द्वारा साल के पहले दिन मंदिर में आने वाले यात्रियों को हलवा-चाय प्रसाद के रूप में दिया जाएगा।
इस बारे जानकारी देते हुए मंदिर के जे ई विजय कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों से मंदिर में आने यात्रियों की सख्या में बढ़ोतरी हुई है।
श्रीचामुंडाजी। श्रीचामुंडा नंदीकेश्वर धाम में नववर्ष के उपलक्ष्य पर साज-सजावट की गई है। पूरे मंदिर को गुब्बारों से सुसज्जित किया गया है। नववर्ष की पावन बेला पर मंदिर सुबह 5:00 बजे खुल रहा है।
मंदिर अधिकारी राकेश कुमार ने बताया सभी कर्मचारियों लगभग एक सप्ताह तक बंद कर दी गई है। एक सप्ताह तक मंदिर के अंदर श्रद्धालु अब दर्शन कर पाएंगे।
पहले बाहर से ही दर्शन कार्रवाई जाते थे। श्रद्धालुओं की आमद को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि मंदिर में व्यवस्था बनी रहे। मंदिर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। नए साल पर भक्त परिवार सहित मां श्रीचामुंडा के दर्शन करेंगे।
ज्वालामुखी। नए साल 2025 के शुभारंभ के मौके पर मां ज्वालामुखी के दरबार में जोरदार आगाज भक्तों द्वारा किया जा रहा है माता रानी के दरबार में माता की चौकी लगेगी और 56 भोग का प्रसाद माता रानी को भेंट किया जाएगा।
ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न परिवार सहित माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाने आएंगे और सब के साथ नए साल का आगाज करेंगे।
माता रानी के दरबार को फूलों और लाइटों से सजा दिया गया है और ज्वालामुखी शहर में आज खासी रौनक दिखाई दे रही है। मंदिर अधिकारी तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने खुद मंदिर के हर क्षेत्र में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया है।