नव वर्ष के अवसर पर हिमाचल में सज गए माँ के दरबार

आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। नव वर्ष के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ खूब सज गए हैं। माता ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में नए साल के पहले दिन श्रद्धलुओं को मूलभूत सुविधा प्रदान करने के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं।

माँ ब्रजेश्वरी मंदिर काँगड़ा

नए साल पर जहां प्राचीन परंपरा के अनुसार सुबह मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोले जा रहे हैं, वहीं रात जब तक श्रद्धालु मंदिर में माता के दर्शनों के लिए उपस्थित रहेंगे।

मंदिर के कपाट खुले रहेंगे। वहीं मंदिर प्रशासन द्वारा साल के पहले दिन मंदिर में आने वाले यात्रियों को हलवा-चाय प्रसाद के रूप में दिया जाएगा।

इस बारे जानकारी देते हुए मंदिर के जे ई विजय कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों से मंदिर में आने यात्रियों की सख्या में बढ़ोतरी हुई है।

श्री चामुंडा देवी मंदिर काँगड़ा

श्रीचामुंडाजी। श्रीचामुंडा नंदीकेश्वर धाम में नववर्ष के उपलक्ष्य पर साज-सजावट की गई है। पूरे मंदिर को गुब्बारों से सुसज्जित किया गया है। नववर्ष की पावन बेला पर मंदिर सुबह 5:00 बजे खुल रहा है।

ज्वालामुखी। नए साल 2025 के शुभारंभ के मौके पर मां ज्वालामुखी के दरबार में जोरदार आगाज भक्तों द्वारा किया जा रहा है माता रानी के दरबार में माता की चौकी लगेगी और 56 भोग का प्रसाद माता रानी को भेंट किया जाएगा।

Jwalamukhi Temple
माँ ज्वाला मुखी मंदिर काँगड़ा

ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न परिवार सहित माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाने आएंगे और सब के साथ नए साल का आगाज करेंगे।

माता रानी के दरबार को फूलों और लाइटों से सजा दिया गया है और ज्वालामुखी शहर में आज खासी रौनक दिखाई दे रही है। मंदिर अधिकारी तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने खुद मंदिर के हर क्षेत्र में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।