मौसम खुलते ही शुरू हुई गेहूं की कटाई

जोगिन्दरनगर : पिछले दिनों से हो रही बेमौसमी बारिश के बाद बुधवार को मौसम के खुलते ही जोगिंदर नगर उपमंडल में गेहूं कटाई का कार्य शुरू हो गया. बेमौसमी बारिश के चलते गेहूं कटाई का कार्य रुका पड़ा था जिससे किसानों में मायूसी थी.

आधुनिक उपकरणों से हो रही कटाई

वहीं गेहूं कटाई में अब किसान आधुनिक उपकरणों का भी प्रयोग करने लगे हैं जबकि कई जगह किसान खुद गेहूं को काट रहे हैं. गेहूं कटाई का कार्य बुधवार को ही शुरू हो गया था वहीं वीरवार को किसान दिनभर गेहूं की कटाई में व्यस्त दिखे. बल्ह पंचायत के जगैहड़ा गांव  के किसानों सतीश, भूपेन्द्र,सुरेन्द्र, चीनी राम तथा राकेश कुमार का कहना है कि इस बार नील गाय ने गेहूं की फसल को दो तीन बार चट कर दिया था.