जोगिन्दरनगर : हिमाचल प्रदेश में बारिश की बेरुखी के कारण जोगिन्दरनगर उपमंडल में भी गेहूं की फसल पीली पड़ने लगी है वहीँ अन्य फसलों पर भी सूखे की मार पड़ने लगी है जिससे क्षेत्र के किसान व बागवान काफी परेशान हैं।
गौर हो कि पिछले कई महीनों से बारिश की एक बूँद भी नहीं पड़ी है जिस कारण कई जगह गेहूं की बिजाई अभी तक नहीं हो पाई है। वहीँ गोभी,मटर,आलू,प्याज व अन्य फसलों पर भी सूखे का प्रभाव पड़ा है।
जोगिन्दरनगर क्षेत्र के तहत एक तो जंगली जानवर भी गेहूं की फसल को नुक्सान पहुंचा रहे हैं जिससे किसानों की परेशानी और बढ़ रही है। रात के अँधेरे में जंगली जानवर गेहूं की बची हुई फसल को चत कर रहे हैं वहीँ दूसरी ओर सूखे की मार भी फसलों पर भारी पड़ रही है।
क्या कहता है मौसम विभाग ?
वहीँ मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम बिगड़ सकता है।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के पांच जिलों लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में 30 नवंबर को हल्की बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान है।