हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार

हिमाचल प्रदेश में दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में बारिश और बर्फबारी की सम्भावना है। मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसम्बर की रात से यह बदलाव होगा।

27 और 28 दिसंबर को हिमाचल के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश का असर देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग ने 23 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की भी भविष्यवाणी की है। इसके असर से तापमान तेजी से नीचे जाएगा।

विभाग की मानें तो 23 दिसंबर के बाद तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होगी, जो आगामी तीन दिन में बर्फबारी के लिए माहौल तैयार करने का काम करेगी। प्रदेश में दूसरी बार बर्फबारी की आशंका बन रही है।

ऊना, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। जबकि मध्य रात्रि के दौरान कांगड़ा और चंबा जिलों के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने की आशंका है। बिलासपुर जिले में और देर रात के दौरान मंडी जिले में बल्ह घाटी पर 20 दिसंबर से 21 दिसंबर की सुबह तक इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा।

न्यूनतम तापमान
ताबो -11.3, कुकुमसेरी -6.6, समधो -6.4, कल्पा -3.5, सियोबाग -1.2, मनाली -1.1, भुंतर -1.0 , रिकांगपिओ -0.9, बजौरा -0.5, भरमौर 0.5, ऊना 0.7, कुफरी 1.9, सुंदरनगर 1.6, पालमपुर 2.0, चंबा 2.4, बरठीं 2.4, शिमला 2.5, हमीरपुर 2.7 , मंडी 3.2, धौलाकुआं 3.8, सराहन 4.3, कांगड़ा 4.4 बिलासपुर 4.4, धर्मशाला 5.5, नाहन 6.1, पांवटा साहिब 7.0 डिग्री सेल्सियस

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।