जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत बल्ह के जोल गांव निवासी 56 वर्षीय सुख राम सुपुत्र प्रेम सिंह गत 26 दिसम्बर को सुबह 6 बजे के करीब घर से निकले थे और अभी तक वापस नहीं आए हैं। जिसे भी यह व्यक्ति दिखे तुरन्त कृष्ण कुमार जोल गाँव निवासी के मोबाइल नम्बर 9418124019 पर फोन करे।
ऐसा बताया जा रहा है कि उसी दोपहर को वे जोगिंदरनगर बस अड्डे के पास अखबार पढ़ते हुए भी देखे गए हैं। बता दें कि सामान्य व्यक्ति की अपेक्षा सुख राम जी कभी कभी चीजों को कम समझते हैं व कम बोलते हैं।
वे पहले भी किसी को बताए बिना घर से जाते थे तो किसी रिश्तेदार के घर एक आधा दिन रह कर वापस घर आ जाते थे।
लेकिन इस बार आज चौथे दिन बाद भी वे न तो वापस आए हैं और न ही किसी रिश्तेदार या जान पहचान वालों के पास उनके रूकने की कोई सूचना है। उनके परिजन उनकी गुमशुदगी से बहुत परेशान हैं।
परिवार वाले सोच रहे थे कि सुखराम जी शायद किसी दूर पार के रिश्तेदार के पास गए होंगे। लेकिन सब जगह पता करने पर भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। यदि किसी को भी सुखराम जी कहीं मिलें या उनके बारे कोई जानकारी मिले तो कृपया सूचित करें।
सुखराम छोटा मोटा बेकरी का व्यापार कर गुज़ारा करता था। लेकिन उनके गुम होने से परिवार वाले परेशान हैं। उधर सुखराम की गुमशुदगी की एफआईआर भी दर्ज़ कर दी गई है।