हिमाचल में गुरुवार से एक बार फिर करवट बदलेगा मौसम

बुधवार को प्रदेशभर में साफ व शुष्क रहे मौसम के बाद गुरुवार से एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 18 व 19 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर आंधी तूफान के साथ, बिजली चमकने, धूल भरी 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाओं के साथ ओलावृष्टि, वर्षा व बर्फबारी का ऑरैंज अलर्ट रहेगा

जबकि 20 व 21 अप्रैल को यैलो अलर्ट रहेगा। प्रदेश में 23 अप्रैल तक मौसम के खराब रहने के आसार हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा हुई, जिसमें नारकंडा में 4.5,

मंडी में 3.8, कल्पा में 3.7, सांगला में 3.4, केलांग व रिकांगपिओ में 3-3, कुफरी में 1.5, सुंदरनगर में 0.6, मशोबरा व बजौरा में 0.5-0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है। बुधवार को अधिकतम तापमान ऊना में 33.4 डिग्री, शिमला में 24.2 डिग्री रहा जबकि न्यूनतम तापमान केलांग में 0.3 डिग्री व शिमला में 10.4 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया है।

प्रदेश में सिर्फ लाहौल-स्पीति जिला में ही दुश्वारियां बनी हुई हैं। 3 बंद चल रहे नैशनल हाईवे और 109 सड़कों में से अकेले लाहौल-स्पीति जिला में 2 एनएच और 104 सड़कें बंद चल रही हैं।

आज बहाल हो सकता है मनाली-जांस्कर मार्ग

मनाली-जांस्कर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही वीरवार शाम तक बहाल होने की उम्मीद है। गत शनिवार को हिमपात होने से जांस्कर-मनाली के बीच वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी, वहीं इस मार्ग पर हिमस्खलन भी हुआ है।

बीआरओ कमांडर कर्नल गौरव ने बताया कि हाल ही में सभी दर्रों में एक फुट से अधिक बर्फ पड़ी है। मौसम साफ होते ही बीआरओ सड़क बहाली में जुट गया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।