हिमाचल में 11 व 12 मई को बारिश और बर्फ़बारी का अलर्ट ज़ारी

हिमाचल प्रदेश में 9 मई से मौसम फिर से करवट बदलेगा और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इस दिन से आंधी-तूफान के साथ बिजली चमकने और वर्षा व बर्फबारी का आगामी 4 दिनों तक यैलो अलर्ट रहेगा, जबकि 11 व 12 मई को प्रदेश के अनेक स्थानों में वर्षा/हिमपात होने की संभावनाएं हैं।

पिछले 2 दिनों से खिल रही धूप के चलते मैदानी इलाकों का पारा अब चढ़ने लगा है और ऊना में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार कर गया है।

सोमवार को अधिकतम तापमान ऊना में 40.4 डिग्री रहा, जबकि राजधानी शिमला में 26.5 डिग्री रिकार्ड किया गया है। प्रदेश के आधा दर्जन शहरों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार चला हुआ है, जिसमें सुंदरनगर में 35.4, कांगड़ा में 36,

मंडी में 35.4, बिलासपुर में 39, धौलाकुंआ 39, नेरी 40 डिग्री तापमान पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान केलांग में 4 डिग्री, शिमला में 15.8 डिग्री रहा है।

अप्रैल माह में सामान्य से 1 फीसदी कम बरसे मेघ

मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल माह में सामान्य से 1 फीसदी कम मेघ बरसे हैं। अप्रैल माह में औसतन 65.7 मिलीमीटर वर्षा होती है और इस मर्तबा 64.8 मिलीमीटर ही मेघ बरसे हैं।

मंडी में 44.1, शिमला में 44.1, सोलन में 18.5, ऊना में 14.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है। चंबा में ही सामान्य से 25 फीसदी अधिक मेघ बरसे हैं, जबकि अन्य जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है।

35 सड़कें और 54 बिजली ट्रांसफार्मर ठप्प

प्रदेश में अब सिर्फ 3 एन.एच. और 35 सड़कें तथा 54 बिजली ट्रांसफार्मर ठप्प चल रहे हैं। सड़कों में सबसे अधिक जिला लाहौल-स्पीति में 2 एन.एच. और 29 सड़कें बंद हैं जिसमें स्पीति मंडल में 25 व उदयपुर मंडल में 2 सड़कें बंद हैं।

कुल्लू जिले में 1 एन.एच. और 3 सड़कें बंद हैं, जबकि चंबा में 2, कांगड़ा में 1 सड़क अवरुद्ध है। बंद चल रहे 54 बिजली ट्रांसफार्मरों में 41 जिला चंबा, 12 लाहौल-स्पीति व कुल्लू जिले में 1 ट्रांसफार्मर ठप्प चला हुआ है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।