हिमाचल में वीरवार से मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग ने अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर की संभावना जताई है।
आगामी एक सप्ताह के दौरान बर्फबारी और बारिश की वजह से तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है। पांच और छह जनवरी को सबसे ज्यादा बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
मौसम में इस बदलाव का बड़ा असर मैदानी इलाकों में धुंध से राहत के रूप में देखने को मिलेगा। विभाग ने तीन और चार जनवरी को बिलासपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर में धुंध का असर न होने की भविष्यवाणी की है।
जबकि पांच जनवरी को बर्फबारी और बारिश के बीच शीतलहर के बीच बिजली गिरने सहित तेज बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश के छह शहरों में तापमान शून्य डिग्री से नीचे चला गया है। सबसे ज्यादा असर ताबो में देखने को मिल रहा है।
यहां माइनस 16.7 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है। जबकि समधो और कुकुसमेरी में भी तापमान माइनस दस डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है। यहां पानी जमने और सड़क पर शीशा बनने के हालात बने हुए हैं।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसका प्रभाव तीन दिन बाद हिमाचल में देखने को मिलेगा। इस अवधि के दौरान रात के तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है।
मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश और बर्फबारी की वजह से तापमान में बड़ी गिरावट की बात कही है। साथ ही जिला प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
कुल्लू और ऊना में बना बारिश का कीर्तिमान
हिमाचल में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में बारिश और बर्फबारी का रिकार्ड बन गया है। राज्य भर में 17 से 1200 फीसदी तक बारिश और बर्फबारी का अंतर देखने को मिली है।
सबसे ज्यादा बारिश कुल्लू में दर्ज हुई है। यहां दिसंबर के आखिर हफ्ते सामान्य बारिश का रिकार्ड 13.1 मिमी है। जबकि इसके जवाब में इस बार कुल्लू में 175.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जो सामान्य से 1242 प्रतिशत ज्यादा है।
कुल्लू में बारिश और बर्फबारी का रिकार्ड बन गया है। प्रदेश भर में अभी तक कुल्लू इकलौता ऐसा जिला है जहां इतनी मात्रा में बर्फबारी और बारिश दोनों ही देखने को मिली हैं।
इसके बाद मैदानी इलाकों में ऊना दूसरे स्थान पर है जहां 6.1 मिमी सामान्य बारिश के मुकाबले 53.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जो सामान्य के मुकाबले 773 फीसदी ज्यादा है।
अन्य जिलों की बात करें तो बिलासपुर में 54.8 मिमी, चंबा में 65.7 मिमी, हमीरपुर 58.6 मिमी, कांगड़ा में 54.6 मिमी, किन्नौर में 28.5 मिमी, लाहौल और स्पीति में 37.9 मिमी, मंडी में 37.3 मिमी, शिमला में 33 मिमी, सिरमौर में 40 मिमी, सोलन में 17.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
आगामी दिनों में मौसम के खराब रहने की संभावना है और इसमें जनवरी के दूसरे हफ्ते में बारिश और बर्फबारी का नया कीर्तिमान स्थापित होने की संभावना रहेगी।
हिमाचल में न्यूनतम तापमान
ताबो -16.7
समधो -11.2
कुकुमसेरी -9.4
कल्पा -3.8
रिकांगपिओ -0.7
सियोबाग -0.3
ऊना 4.4
धर्मशाला 5.9
मंडी 5.7
हमीरपुर 5.8
नाहन 6.3
शिमला 7.6
बिलासपुर 7.7