मौसम अपडेट : हिमाचल प्रदेश में शुरू हुआ बारिश और बर्फबारी का दौर

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को मौसम के करवट बदलते ही बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश जारी है। बारिश और बर्फ़बारी शुरू होने से प्रदेश के किसान व बागवान काफी खुश हैं।

हिमाचल में बर्फ़बारी का एक नज़ारा

पिछले कुछ घंटों में राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों कुफरी, नारकंडा, कोकसर, चौपाल, अटल टनल रोहतांग, लाहौल-स्पीति, चम्बा व पांगी की चोटियों पर ताजा हिमपात जारी है।

चौपाल के खिड़की में जहां अभी तक करीब आधा फुट हिमपात हो चुका है, वहीं नारकांडा में भी 2 से 3 इंच हिमपात होने की सूचना है। वहीं मैदानी इलाकों ऊना, सोलन व कांगड़ा सहित अन्य जिलों के कुछ क्षेत्रों में बारिश हो रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत आज रात से वैस्टर्न डिस्टरबैंस एक्टिव होने वाला है, ऐसे में 27 दिसम्बर की रात से लेकर 29 दिसम्बर तक प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा।

हिमाचल के कोठी में बर्फ़बारी का एक नज़ारा

इस दौरान चम्बा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और शिमला जिले की ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है, जबकि अन्य क्षेत्रों में बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।