जोगिन्दरनगर : लगभग 15 दिनों से उपमंडल जोगिन्दरनगर में फैला पीलिया जहां जानलेवा साबित हो रहा है, वहीं जल शक्ति विभाग के स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं।
उपमंडल के तहत भडयाड़ा में बीते कल एक 19 वर्षीय छात्रा की पीलिया से मौत हो गई है। उपमंडल में पीलिया के कारण यह दूसरी मौत है।
छात्रा शिल्पा बीएससी नर्सिंग तृतीय सेमेस्टर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। वह पिछले कुछ दिनों से पीलिया से ग्रसित थी और सिविल अस्पताल जोगिन्दरनगर में उपचाराधीन थी।
बीते शनिवार को ही उसे टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर किया गया था, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि उपमंडल के तुलाह निवासी एक 21 वर्षीय युवक की पीलिया के कारण पीजीआई में गत सप्ताह मौत हो चुकी है।
क्षेत्र में अब तक पीलिया के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि डायरिया और ऐसे ही लक्षणों के मामलों की संख्या डेढ़ सौ पार कर चुकी है।