जोगिन्दरनगर : वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में सरकार देशभर में सहभागी कार्यक्रम आयोजित कर रही है, ताकि नागरिकों, विशेषकर युवा बच्चों को साहिबजादों के अनुकरणीय साहस की कहानी के बारे में जानकारी दी जा सके और शिक्षित किया जा सके।

गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को किया याद
इस उपलक्ष पर शनिवार को जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों को याद किया गया एवं उनके बलिदान के बारे में स्कूली बच्चों को अवगत करवाया गया।
नशे के प्रति किया जागरूक
इस अवसर पर स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार ने बच्चों को बुराई के प्रति सचेत रहने व इसके अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने बच्चों को समाज में व्याप्त बुराइयों व नशे के बढ़ते प्रचलन के बारे में भी बताया।
शपथ भी दिलाई गई
इसके अतिरिक्त सिंथेटिक ड्रग्स खास करके चिट्टे के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई व बताया कि कैसे युवा पीढ़ी इस दलदल में धंसती जा रही है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ उपस्थित था।समस्त जानकारी विद्यालय में कार्यरत टीजीटी व मीडिया प्रभारी श्री अजय कुमार ने दी।































