हिमाचल प्रदेश के वरुण नंदियांण ने मिस्टर एशिया इंटरनैशनल-2023 का खिताब जीता है। हाल ही में नई दिल्ली में हुई मिस्टर एशिया इंटरनैशनल स्पर्धा में देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों को हराकर यह उपलब्धि हासिल की।
इस स्पर्धा के ग्रैंड फिनाले में 28 राज्यों से 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है और विभिन्न राऊंड में उम्दा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने मिस्टर एशिया इंटरनैशनल-2023 का खिताब अपने नाम किया।
ब्लू रिकाॅर्ड्स प्रोडक्शन हाऊस की ओर से आयोजित इस स्पर्धा के लिए ऑडीशन आयोजित किए थे। शिमला में आयोजित ऑडीशन में से वरुण नंदियांण का चयन हुआ है और वे पूरे हिमाचल से एकमात्र प्रतिभागी थे जोकि मिस्टर एशिया इंटरनैशनल-2023 के लिए चयनित हुए।
वरुण मूल रूप से रोहड़ू के रहने वाले हैं और उनके पिता बिशन दास व माता सुनीता देवी अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
रवीश ठाकुर को मानते हैं अपना रोल मॉडल
खिताब जीतने के बाद शिमला पहुंचे वरुण ने बताया कि वे हिमाचल प्रदेश से संबंधित रवीश ठाकुर को अपना रोल मॉडल मानते हैं और एक्टिंग व मॉडलिंग में करियर बनाना चाहते हैं। इससे पहले वे कई पहाड़ी गानों के वीडियोज में अभिनय कर चुके हैं।
उनकी एक्टिंग व मॉडलिंग के करियर की शुरूआत पहाड़ी गानों के वीडियो से हुई है। उन्होंने बताया कि उन्हें अभी 3 से 4 प्रोजैक्ट्स ऑफर हुए हैं और इसमें शॉर्ट मूवी भी शामिल है।
उन्होंने एक अकादमी द्वारा आयोजित मिस्टर हिमाचल स्पर्धा का खिताब वर्ष 2017 में जीता था
थिएटर में सीखेंगे अभिनय के गुर
वरुण ने बताया कि उनकी योजना है कि वे जल्द थिएटर ज्वाइन करेंगे और यहां पर अभिनय के गुर सीखेंगे।
उन्होंने कहा कि करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें पता है कि उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने बताया कि वे रोहड़ू के गांव जतवाड़ी के रहने वाले हैं।