जोगिन्दर नगर के रैपर वंकिम का “शोभली धारा” रैप हुआ रिलीज़

“शोभली बे धारा म्हारी आ बे कधी ढोला” ये हैं गाने के बोल जिसे लिखा और गाया है वंकिम ने जो कि जोगिन्दर नगर के त्रैम्बली गांव से संबंध रखते हैं । ये बेहद ही खूबसूरत रैप सांग है जिसमें पहाड़ी और हिंदी भाषा के शब्दों को खूबसूरती से पिरोया गया है।

इस गाने की शूटिंग कसोल और मणिकर्ण में हुई और इसे निखिल ठाकुर के द्वारा निर्देशित किया गया है । गाने का संगीत इंदर डी लास्ट लेवल ने दिया है।

वंकिम ने JoginderNagar.Com से बातचीत के दौरान बताया कि वे अभी और बहुत से गाने रिलीज़ करने वाले हैं और वो उन गानों को हिमाचल में ही शूट करने वाले हैं । उन्हें अपने गानों से उम्मीद है कि वे हिमाचल के लोगों को पसंद आएंगे ।

वंकिम के अनुसार इन गानों के माध्यम से वह पहाड़ी और मंडयाली बोली को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं।

वंकिम ने अपनी स्नातकोत्तर की डिग्री जोगिंदर नगर राजीव गांधी मेमोरियल कॉलेज से की है । गत वर्षों से वो चंडीगढ़ में रह के अपना म्यूज़िक करियर बना रहे हैं ।

ज्ञात हो कि वंकिम अब तक 20 से 25 के करीब गाने रिलीस कर चुके हैं। उनका Vankimpahadi नाम से यूट्यूब चैनल है जिसमें 12 हज़ार से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं।

संबंधित: