विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन अंतिम समय पर एक बार फिर से सदन के भीतर हंगामा देखने को मिला। इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद चर्चा में भाग लेते हुए तय हुई सदस्यों की सूची के अलावा अन्य विधायकों के बोलने पर विपक्ष के नेताओं ने सवाल उठाए, जिसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष के साथ भी गहमागहमी होती हुई नजर आई।

वहीं उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बीच बचाव करते हुए अंतिम दिन शांति के साथ सदन से विदा लेने की बात कही। इसके बाद फिर से विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने विपक्ष को नियमों का हवाला दिया।
इसी बात को लेकर विपक्ष ने सदन से नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया। नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे विपिन सिंह परमार ने कहा कि तय हुए कार्य के अलावा मनमर्जी से सत्तापक्ष को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में इसका उन्होंने कड़ा विरोध किया है।
 
            




 
		
























