स्कूल के काम लिए आया हुआ सीमेंट बना पत्थर

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत टिकरू पंचायत के प्राइमरी स्कूल के काम के लिए आए सीमेंट के लगभग 30 बैग खराब हो गए हैं। स्कूल परिसर में नालियां तथा वेस्ट पिट बनने के लिए आया सीमेंट सेट हो गया है।

बताया जा रहा है कि पंचायत ने इस काम को करवाने का जिम्मा लिया हुआ था, लेकिन लापरवाही के कारण सीमेंट खराब हुआ है।

इस बारे में पंचायत प्रधान प्रेमलता ने बताया कि स्कूल परिसर में बनने वाली नालियों के लिए यह सीमेंट लिया गया था, जो आधा काम हो गया है।

खराब हुए सीमेंट के लगभग 30 बैग को लेकर बीडीओ चौंतड़ा सरवण कुमार ने कहा कि इस बारे में उन्हें सुबह ही जानकारी मिली है तथा इस काम की जिम्मेदार पंचायत है। इसके लिये उचित कार्रवाई की जाएगी।