पठानकोट-मंडी फोरलेन सड़क परियोजना के तहत चक्की खड्ड पर बनने वाले नए टू-लेन सड़क पुल का निर्माण शुरू हो चुका है, जिसे लगभग 16 माह में बनाने का लक्ष्य रखा है और इस पुल का निर्माण कार्य कर रही कंपनी ने इसके लिए तैयारियां पहले ही कर ली थीं और अब कुछ दिनों से इस नए पुल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
वेल फाउंडेशन तकनीक से बन रहे इस पुल के पहले वेल की स्टील डाल कर कंक्रीट शुरू हो चुकी है, जबकि दूसरे का निर्माण कार्य भी चला हुआ है और निर्माण कंपनी जल्द ही इस पुल के अन्य वेल बनाएंगी।
उल्लेखनीय है कि इस पुल का पिछले वर्ष ही निर्माण कार्य शुरू हुआ था, परंतु चक्की खड्ड में बाढ़ आने से चक्की खड्ड पर बने सडक़ पुल के पीयर पी-वन व पी-टू प्रभावित हुए थे, जिस कारण पुल को बचाने के लिए एनएचएआई द्वारा कई प्रयास किए गए थे।
आईआईटी रुडक़ी के विशेषज्ञों की रॉय पर मौजूदा चक्की सडक़ पुल के बचाव के लिए कर्टेन वाल लगाई गई थी और अब लगभग सौ करोड़ की लागत से चैक बनाया जा रहा है।
आईआरबी कंपनी के सीजीएम हरप्रीत सिंह ने बताया कि चक्की खड्ड पर बनने वाले नए टू लेन पुल का कार्य शुरू हो चुका है। इसे करीब 16 माह में पूरा किया जाएगा।
चक्की पुल पर बन रहा नया सडक़ पुल टू लेन होगा, जो कि पुराने सडक़ पुल व रेलवे के बन रहे नए पुल के बीच स्थित होगा और इसे पठानकोट की ओर जाने वाली ट्रैफिक के लिए प्रयोग किया जाएगा,
जबकि पुराने व मौजूद चक्की सड़क पुल को हिमाचल की ओर आने वाली ट्रैफिक के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। यह सडक़ पुल लगभग 520 मीटर लंबा होगा और साढ़े 11 मीटर चौड़ा होगा।
इस पुल के लगभग 17 पिल्लर होंगे, जिनकी गहराई लगभग 23 मीटर होगी। इस पुल की निर्माण लागत लगभग 45 करोड़ की होगी