शनिवार को जिला मंडी में दो व तीन माह के बच्चों सहित 226 नए कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं, जिसमें पांच वर्ष तक के आठ बच्चे संक्रमण की चपेट में आए हैं। इनमें दो माह, तीन माह, एक वर्षीय, दो वर्षीय व तीन वर्षीय के बच्चे भी शामिल हैं।
इसके साथ छह वर्ष से 18 वर्ष की आयु तक के 28 मामले सामने आए हैं। साथ ही 18 वर्ष की आयु से अधिक के 199 लोग संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों में सीविल अस्पताल पद्धर, करसोग अस्पताल, नैरचौक में 11, पुलिस कर्मचारियों सहित अन्य संक्रमित पाए गए हैं।
बता दें कि जिला मंडी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके साथ अब कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या में लगातार बढऩे लगी है। जिला मंडी में ओमिक्रॉन के मामलों में भी लगातार आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जरूरी एतिहात बरतने की सलाह दी है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अपने घरों में सुरक्षित रहकर और बाहर निकलने से पहले कोविड नियमों की पालना करने की अपील की है।