क्रिप्टो करंसी ठगी के मास्टरमाइंड गुजरात में गिरफ्तार

मंडी : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में लोगों से क्रिप्टो करंसी के नाम पर ठगी के मामले की जांच के लिए गठित पुलिस अधिकारियों की एसआईटी ने पहली गिरफ्तारी कर ली है।

हिमाचल पुलिस की एसआईटी ने गुजरात पुलिस की मदद से गुजरात के गिर सोमनाथ जिला में क्रिप्टो करंसी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के मास्टरमाइंड हेमराज राजपूत और सुखदेव ठाकुर को गिरफ्तार किया है।

दोनों आरोपी मंडी जिला के रहने वाले हैं। आरोपी हिमाचल में लोगों से ठगी करने के बाद गुजरात में छिपे हुए थे।

गौर हो कि बीते दिनों डीजीपी संजय कुंडू ने क्रिप्टो करंसी घोटाला को लेकर राज्य के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था, जिसमें डीआइजी उत्तरी रेंज अभिषेक दुल्लर, एसपी साइबर क्राइम अध्यक्ष रोहित मालपानी,

प्रवीन धीमान एएसपी साइबर क्राइम, मनमोहन सिंह एएसपी साइबर क्राइम मंडी और डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा, डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा,

एसआईटी ने करोड़ों की ठगी के आरोपी हेमराज राजपूत और सुखदेव ठाकुर को भोजदा गांव के एक फार्महाउस से गिरफ्तार किया है।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि हेमराज राजपूत और सुखदेव ठाकुर क्रिप्टो करंसी घोटाले के मास्टरमाइंड थे। पुलिस ने फार्म हाउस पर छापा मारकर क्रिप्टो करंसी के नाम पर लोगों को ठगने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।