जोगिन्दरनगर की दो बेटियों को मिला नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र की रहने वाली मल्टी टैलेंटेड बेटियों 4 वर्षीय आशवी और 10 वर्षीय मेहवीश 10 साल की बेटियों को नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है जिससे जोगिन्दरनगर क्षेत्र के साथ -साथ हिमाचल प्रदेश का नाम भी पूरे देश में रोशन किया है।

जोगिन्दरनगर की दो बेटियां इनाम प्राप्त करती हुईं प्रसन्न मुद्रा में

इन बेटियों को यह इनाम फाउंडेशन द्वारा कांगड़ा टांडा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में कराए गए अवार्ड शो में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल और साउथ स्टार नितिन मेहता द्वारा प्रदान किया गया।

इन बेटियों ने छोटी सी उम्र में ही जोगिन्दरनगर के साथ-साथ पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम सारे देश में रोशन किया है।

हाल ही में जालंधर में हुए टीवी शो टैलेंट वर्ल्ड में भी दोनों बहनों ने डांस और मॉडलिंग में सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया था।

इससे पहले भी इन्हें बहुत से अवार्ड और प्राइस मिल चुके हैं, आशवी और मेहवीश इसका सारा श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं।