मौसम अपडेट : हिमाचल प्रदेश में सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ

हिमाचल प्रदेश में आगामी 48 घंटे के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 15 जनवरी की मध्य रात्रि से 16 जनवरी की मध्यरात्रि तक मौसम सबसे संवेदनशील बना रहेगा।

मौसम में होने जा रहे इस बदलाव को लेकर विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है और सभी जिला प्रशासन और विभागों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से यह नुकसान आने वाले दिनों में झेलना पड़ेगा। यह पश्चिमी विक्षोभ इस समय ईरान और पड़ोसी राज्यों के ऊपर सक्रिय है। इसका प्रभाव 15 जनवरी की मध्य रात्रि से उत्तरी भारत में प्रवेश करेगा। इस अवधि के दौरान हल्की से भारी बर्फबारी होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने नालदेहरा, मनाली, शिमला शहर, कुफरी, नारकंडा, सोलंग घाटी और सिसु में बर्फबारी होने की संभावना जताई है। जबकि मैदानी इलाकों में हल्की से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 15 और 16 जनवरी को वाहन ध्यानपूर्वक चलाने की सलाह दी है।

जबकि आगामी दो दिन के लिए बर्फबारी प्रभावित सभी इलाकों में आउटडोर एक्टिविटी को सीमित करने को कहा है। इसके अलावा राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से बर्फबारी और खराब मौसम को लेकर जो दिशानिर्देश जारी किए गए हैं उन पर अमल करने की सलाह दी है।

रोजमर्रा की सप्लाई पर दिखेगा असर

हिमाचल में आज रात से मौसम बिगड़ जाएगा और इसका बड़ा असर सडक़ों पर पडऩे वाला है। फिसलन भरी सडक़ों में यातायात बाधित होने की संभावना है।

जबकि इस दौरान वाहन चालकों को लो विलिबिल्टी का सामना करना पड़ सकता है। बर्फबारी की वजह से यातायात बाधित होने की संभावना है। आगामी दो दिन में रोजमर्रा की सप्लाई पर असर पडऩे की संभावना है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।