हिमाचल में 12 नए मामलों के साथ 100 के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा

हिमाचल के लिए यह खबर चिंताजनक है कि बुधवार दोपहर तक प्रदेश में 12 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं । ये सभी मुंबई से आए थे, हालांकि राहत भरी खबर यह है कि ये सभी प्रशासन की तरफ से क्वारंटाइन में रखे थे। इस तरह हिमाचल में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा सौ के पार चला गया।

104 संक्रमित

प्रदेश में अब तक 104 लोग संक्रमित हो चुके है। बता दें कि बुधवार तड़के कांगड़ा जिला के पांच और एक कुल्लू जिला का पॉजिटिव केस आया था। इसके बाद दो मासूम बच्चों समेत कांगड़ा जिला के छह और लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

सरिमोलग

इनमें सरिमोलग में 11 साल के बच्चे समेत एक ही परिवार के तीन लोग हैं.

भवारना

उधर भवारना के पास चंचेड़ गांव का व्यक्ति संक्रमित हुआ है।

बैजनाथ

इसके अलावा बैजनाथ के खोली से कोरोना पॉजिटिव से 21 साल का युवक और लंबागांव से छोटी बच्ची की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।