35 सीटर बस में ढोई जा रही 90 सवारियाँ !!

जोगिन्दरनगर : कोई भी सड़क हादसा होते ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तो आपने सुना ही होगा लेकिन जानबूझ कर अगर दुर्घटना को न्योता दिया जाए तो क्या कहेंगे ?? क्या इसके लिए लोग भी जिम्मेवार नहीं हैं?? लगता है परिवहन विभाग सड़क हादसों से कोई सबक नहीं ले रहा है तथा किसी बड़े हादसे के इंतज़ार में है. जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत दोपहर को 12.15 बजे चलने वाली रोपड़ी – खुड्डी बस में ऐसा ही कुछ मंजर देखने को मिला जब 35 सीटर बस पर 90 सवारियां ठूँस -ठूँस कर भरी गईं.

कौन लेगा जिम्मेवारी

अगर इसी तरह बसों में क्षमता से अधिक सवारियां भरी जाती रहीं तो किसी बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता. प्रश्न यह उठता है कि लापरवाही से होने वाले हादसे के लिए जिम्मेवार कौन होगा.

 

पहले भी हो चुके हैं हादसे

जोगिन्दरनगर से खुड्डी वाया एहजू मार्ग पर पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं तथा कई लोग अपनी जिन्दगी खो चुके हैं लेकिन परिवहन विभाग लगता है किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है.