मंडी : प्रदेश के मंडी व सोलन में आयोजित होने वाले डब्ल्यू.डब्ल्यू.ई. के मुकाबले देखने के लिए लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। सरकार द्वारा इस प्रतियोगिता के टिकट की कीमत निर्धारित की जाएगी क्योंकि सरकार द्वारा इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए राशि जारी की गई है।
सरकार को होगी आमदनी
इसलिए इससे होने वाली सारी आमदनी सरकार की होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिवहन, वन तथा खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में टिकट की दरें निर्धारित कर इसका प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा गया है।
500 रुपए से शुरू होगी टिकट दर
प्रस्ताव के मुताबिक टिकट की दर 500, 1,000, 5,000, 8,000 व 10,000 रुपए होगी। रिंग के चारों ओर की पहली पंक्ति के टिकट की कीमत 10,000 रुपए होगी। पंक्ति वाइज ही टिकट के रेट तय किए गए हैं। 500 रुपए के टिकट वाले व्यक्ति को सबसे पीछे से फाइट देखने का मौका मिलेगा।