काँगड़ा-जोगिन्दरनगर ट्रैक पर शुक्रवार से दौड़ेगी रेलगाड़ियाँ

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर-पठानकोट रेल मार्ग के बीच कांगड़ा-बैजनाथ-पपरोला और बैजनाथ-पपरोला-जोगिन्दरनगर के बीच 5 दिसम्बर से रेलगाड़ियाँ चलाई जाएंगी।

इस बारे में जम्मू रेल मंडल की ओर से वरिष्ठ वाणिज्यिक रेल प्रबंधक द्वारा जारी आधिकारिक शैड्यूल के अनुसार बैजनाथ-पपरोला से कांगड़ा और वापसी के लिए दो जोड़ी रेलगाड़ियाँ चलाई जाएंगी जबकि बैजनाथ-पपरोला से जोगिन्दरनगर के लिए एक जोड़ी रेलगाड़ी चलाई जाएगी।

यह रेलगाड़ियाँ बरसात के समय से ही बंद पड़ी हुई थीं। आज दिनभर बाकायदा रेलगाड़ियां की बोगियों सहित इंजनों की रेलवे के तकनीकी विंग द्वारा आधिकारिक तौर पर फिटनैस भी जांची गई।

जानकारी के अनुसार पहली रेलगाड़ी बैजनाथ-पपरोला से कांगड़ा के लिए सुबह 7 बजे, दूसरी रेलगाडी 1:20 बजे चलेगी जबकि कांगड़ा से वापसी बैजनाथ-पपरोला के लिए 10 बजे और दूसरी सायं 4:30 बजे चलेगी। बै

जनाथ-पपरोला से जोगिंद्रनगर के लिए 8:00 बजे रवाना होगी जबकि वापसी जोगिन्दरनगर से बैजनाथ- पपरोला के लिए 10:30 बजे होगी।

रेलवे विभाग के सूत्रों के अनुसार कांगड़ा से पठानकोट के लिए एक महीने के भीतर रेलगाड़ी बहाल करने की योजना है क्योंकि चक्की पुल तैयार हो चुका है जिसकी निरीक्षण प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

उल्लेखनीय कांगड़ा और मंडी के कई क्षेत्रों के लिए यह रेल मार्ग जीवन रेखा मानी जाती है। बैजनाथ से जोगिन्दरनगर के लिए महज ₹10 किराया लगता है जबकि इतनी ही राशि में आप कांगड़ा पहुंच सकते हैं।

इसके अलावा पठानकोट के लिए बैजनाथ-पपरोला से मात्र ₹35 किराया रेल विभाग द्वारा निर्धारित है।