आठ महीने बाद बंद रेलमार्ग पर अरसे बाद दौड़ी ट्रेन

जोगिन्दरनगर: जोगिन्दरनगर -पठानकोट रेलवे ट्रैक बहाल हो गया है। बैजनाथ के पास ओवरब्रिज के निर्माण की वजह से ट्रैक पिछले 8 महीन से बंद था।

रेल गाडिय़ों के दोबारा संचालन से घट्टा, मोहनघाटी, ऐहजू, सुकाबाग, चौतंड़ा तथा जोगिन्दरनगर के लोगों ने राहत की सांस ली है। उत्तर रेलवे फिरोजपुर डिवीजन के यातायात प्रबंधक द्वारा आदेशों के तहत पपरोला से जोगिन्दरनगर तक रेल सेवा को 26 जनवरी को दोबारा शुरू हो गया है।

नई समय सारिणी के तहत पपरोला से यह रेल सेवा सुबह 8 बजे चलेगी जो जोगिंद्रनगर में सुबह 9.35 पर पहुंचेगी। जोगिन्दरनगर से यह रेल सेवा 10.30 बजे सुबह पपरोला के लिए रवाना होगी जो 12 बजे पपरोला पहुंचेगी।

पपरोला से एक बजे जोगिन्दरनगर रवाना होगी जो 2.35 पर पहुंचेगी। जबकि शाम को 3.30 बजे जोगिन्दरनगर से पपरोला को रवाना होगी तथा शाम 5 बजे पपरोला पहुंचेगी।