मनाली : लेह-मनाली हाई-वे पर सोलंगनाला के समीप गुरुवार को स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों ने चक्का जाम कर दिया। इस वजह से मनाली-लेह नेशनल हाई-वे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। स्नो प्वाइंट जा रहे पर्यटक जाम में ही फंस गए। करीब पांच किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई थी।
स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस स्थानीय जनता और कारोबारियों को बर्फबारी के चलते आगे जाने से रोक रही है, जबकि पर्यटकों की गाडिय़ों को आगे जाने दिया जा रहा है। जाम की सूचना मिलने के बाद मंत्री व विधायक गोविंद सिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे और फिर लोगों से बातकर जाम खुलवाया।
अटल टनल के लिए बर्फ का दीदार करने वाले तमाम टूरिस्ट जाम में फंसे हुए हैं। शिक्षा मंत्री और स्थानीय प्रशासन के आश्वासन के बाद पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों ने चक्का जाम खत्म किया है।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।