अगर आप मंडी-पठानकोट एनएच में सफर कर रहे हैं तो सावधान रहें। बारिश के मौसम में गाड़ी तेज गति से न चलाएं। दोपहिया वाहन में तो भूलकर भी सफर न करें। यहां निर्माणाधीन फोरलेन की ताजा कटिंग बारिश से दलदल बनने से मार्ग में जहां सफर जोखिम भरा बना हुआ है।
वहीं जगह जगह पर जाम लगने से यात्रियों को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। पद्धर से मंडी 28 किलोमीटर सफर के लिए तीन से चार घंटे का समय लग रहा है।
मोहड़धार से साहल महज दो किलोमीटर सफर के लिए दो घंटे का समय लगा। जिससे निजी और सरकारी सभी रूट प्रभावित हो रहे हैं। सरकारी कर्मचारी भी कार्यालय में समय से नहीं पहुंच रहे हैं।
यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पद्धर उपमंडल प्रशासन द्वारा पुलिस बल भी तैनात किया है। लेकिन सडक़ में बनी दलदल से वाहन स्किड हो रहे हैं।
जिससे साहल के पास दो-तीन वाहनों की टक्कर भी हो गई। नारला स्थित मोहड़धार, कुन्नू, साहल और पाली के पास सडक़ सर्पिली बन चुकी है। जहां वाहन स्किड होने से दलदल में फंस रहे हैं।
वहीं थोड़ी सी रिमझिम बारिश में एनएच में दिन भर जाम लगा रहा है जिससे कई बसें देरी हो जाने से गंतव्य तक नहीं पहुंच पाई। पठानकोट और कांगड़ा से कुल्लू मनाली जाने वाली कई बसें मंडी से ही वापिस हो गई।
यात्री भूखे प्यासे जाम में फंसे रहे। फोरलेन कंस्ट्रक्शन में जुटी गावर कंपनी का कार्य बारिश के मौसम में भी तेज गति से चला हुआ है। गुस्साए यात्रियों ने मार्ग को सुचारू रखने के लिए पुख्ता प्रबंध करने की मांग एनएचएआई से उठाई है।
यात्रियों में शकुंतला देवी, रानी, सलोचना देवी, परस राम, प्रेम सिंह, केवल, घनश्याम, गोपाल, शेष राम और राजकुमार ने बताया कि किसी कार्य से मंडी जा रहे थे। पद्धर से चार घंटे बाद मंडी पहुंचे।
उधर पद्धर के कार्यकारी एसडीएम भावना वर्मा ने कहा कि बारिश से दलदल के कारण मार्ग में लंबा जाम लगता रहा। यातायात सुचारू रखने के आदेश कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिए हैं।
दलदल वाले स्पॉट पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।